ओंकारेश्वर मंदिर में मिले एक दर्जन से ज्यादा ताम्रपत्र, मचा हड़कंप

img

रुद्रप्रयाग।। बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में एक दर्जन से अधिक ताम्रपत्र मिलने से बद्री-केदार मंदिर समिति में हड़कंप मच गया है। खास बात यह है कि मंदिर समिति के कर्मचारियों ने आज तक मंदिर में इन ताम्रपत्रों को पहले कभी नहीं देखा था। परंतु अब मंदिर के अंदर रहस्मयमय ढंग से ताम्रपत्र मिलने से हडकंप का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक मंदिर में बाबा केदार के गद्दी के नीचे, चंडिका मंदिर, ऊषा-अनिरूद्ध विवाह स्थल सहित कई जगहों पर ताम्रपत्र मिले हैं। इस पूरे प्रकरण के बाद मंदिर समिति इन ताम्रपत्रों को बड़ी साजिश बता कर पुरातत्व विभाग से जांच करवाने की बात कर ही है। बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने कहा कि यदि इसमें किसी तरह की साजिश का पर्दाफाश होता है, तो इस संबंध में बद्री केदार मंदिर समिति पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी।

बता दें कि ताम्रपत्र तांबे की उस प्राचीन चादर के टुकड़े को कहा जाता हैं, जिसमें प्राचीन समय में ऐतिहासिक मंदिरों के इतिहास, हक-हकूक या जानकारियों के संबंध में अक्षर खुदवा कर लिखे जाते थे।

Related News