अभी-अभी- कश्मीर में इस नेता के घर ग्रेनेड से हमला, जोरदार धमाके साथ इलाके में जो हुआ….

img

नई दिल्ली ।। एक ओर भारत में लोकसभा इलेक्शन की सगर्मियां हैं। वहीं, दूसरी ओर J&K में निरंतर आतंकी गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। हर दिन कहीं न कहीं बॉर्डर पर आतंकियों द्वारा अशांति फैलाई जा रही है। कभी सौनिकों, तो कभी वहां के स्थानीय नेताओं और आम आदमियों को आतंकी अपना शिकार बना रहे हैं।

ताज मामला है त्राल का, जहां आतंकियों ने National Conference के नेता मोहम्मद अशरफ भट्ट के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। आज आतंकियों ने National Conference नेता मोहम्मद अशरफ भट्ट के घर पर ग्रेनेड फेंका। धमाक इतना जोरदार हुआ कि हड़कंप मच गया।

पढि़ए-लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुकेश अंबानी ने देश को दिया ये बड़ा तोहफा, अब सबको मुफ्त में मिलेंगी ये सेवा

मामले में पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड घर के बाहर वाले एरिया में फटा है। इस घटना में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन, इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई है। इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है और मौके पर पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। इस हमले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

फोटोः) फाइल

Related News