इस अनोखे मंदिर में मूर्तियां करती हैं बातें , होती हर मनो-कामना पूरी !

img

 

www.upkiran.org

आपने मंदिर तो बहुत से देखे होंगे लेकिन ऐसे मंदिर के बारे में शायद आपको पता नहीं होगा। बताया जाता है कि यहाँ मूर्तियां साक्षात इंसानों की तरह ही बातें करती हैं। पहले कुछ लोगों को यह भरम लगता था लेकिन अब काफी जाँच-पड़ताल के बाद वैज्ञानिकों ने भी मान लिया है कि इस मंदिर परिसर में जब कोई नहीं होता है तब शब्द गूंजते रहते हैं।

तंत्र-साधना के लिए मशहूर बिहार के इस 400 साल पुराने इकलौते राज-राजेश्वरी त्रिपुर-सुंदरी मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहाँ साधकों की हर मनोकामना की पूर्ति होती है। इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि निःस्तब्ध-निशा में इस मंदिर में स्थापित मूर्तियों से बोलने की आवाजें आती रहती हैं।

Related News