इस वजह से ताइवान में हुआ था बड़ा रेल हादसा, 22 लोगों की मौत 170 से ज्यादा घायल

img

नई दिल्ली ।। ताइवान के तुन्गशान में रविवार देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। ताइवान की सबसे तेज गति से दौड़ने वाली पुयामा एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 170 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। पुयामा एक्‍सप्रेस 300 यात्रियों को लेकर ताइतुंग शहर जा रही थी। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। घायलों को चार अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार शाम 4 बजकर 50 मिनट पर हुआ है।

आपकोब ता दें कि पुयामा एक्सप्रेस उत्‍तर ताइवान के न्‍यू ताइपे शहर से चलती है। दुर्घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है। ताइवान के सरकारी न्यूज एजेंसी द्वारा किए गए इंटरव्यू में पीड़ितों ने कहा कि ट्रेन चालक ने हादसे से पहले कई बार इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे।

एजेंसियों ने ट्रेन में किसी यात्री के फंसे होने की संभावना से इनकार किया है। घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के पत्रकार ने बताया कि हादसे के चलते ट्रेन की कई बोगियां पिचक गई हैं। बोगियों से अभी शव निकाले जा रहे हैं। फिलहाल, स्थानीय रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

फोटो- फाइल

Related News