उप-चुनाव में BJP होगी चारों खाने चित, सपा ने बनाया ये मास्टर प्लान

img

www.upkiran.org

लखनऊ ।। Uttar Pradesh के सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लोकसभा सीटों से इस्तीफों के पश्चात होने वाले उप-चुनाव को Samajwadi Party बहुत गंभीर तरह से ले रही है। इसके लिए Samajwadi Party ने भाजपा के खिलाफ मास्टर प्लान बनाया है।

पढ़िए- PM-CM के रोड-शो फ्लॉप होने के बाद गुजरात में खरीद-फरोख्त चालू, पाटीदार नेता ने किया खुलासा

मिली जानकारी के मुताबिक, इस चुनाव के Samajwadi Party ने अपने दो वरिष्ठ नेताओं को इस बात की जिम्मेदारी दी है कि फूलपूर और गोरखपुर लोकसभा सीटों का सामाजिक और जातीय आकड़ा पार्टी कार्यालय में जमा कर दें।

पढ़िए- इस वैज्ञानिक प्रयोग से चूहे के शरीर पर उग आये मनुष्य के कान, देखिये VIDEO

होने वाले इस उप-चुनाव में Samajwadi Party अपने सभी रिकार्डों को देखकर अपने उम्मदीवार उतारेगी। तो वहीं दूसरी ओर Samajwadi Party की इस रणनीति का समाधान निकालना और निकाय चुनाव जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए चनौती पूर्ण होगा।

पढ़िए- BJP ने यहाँ वोटरों को दिया ‘बीफ’ का लालच, कहा सरकार बनने के बाद गौ-मांस पर से हटेगा प्रतिबंध

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक, समाजवादी पार्टी इस चुनाव को जीतने में जुटी हुई है। फूलपूर और गोरखपुर सीटों पर Samajwadi Party कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है।

फोटोः फाइल

इसी भी पढ़िए

http://upkiran.org/10638

Related News