एक लिखित परीक्षा के बाद यहां पाइए सरकारी नौकरी, पढ़िए खबर

img

 

www.upkiran.org

पटना ।। बिहार सरकार की तरफ से युवाओं को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। अगर आप गाड़ी चलाने में अच्छी तरह से Expert बिहार में सिपाही चालक बनना चाहते हैं, तो ऐसे लड़के और लड़कियों के लिए खुशखबरी है।

पढ़िए-शिक्षामित्रों के बाद अब शिक्षा विभाग के 1 लाख लोगों पर लटकी तलवार , दो दिन के बाद हो जायेंगे बेरोजगार

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार सिपाही चालक (Solder driver) के 700 पदों पर भर्ती करने जा रही है। बिहार सरकार द्वारा इसके लिए जल्द ही इश्तहार और विज्ञापन निकाला जाएगा।

पढ़िए-जानिए बाबा की बाहों में होने के बाद भी हनीप्रीत किससे करती थीं प्यार, डायरी ने खोले राज 

आपको बता दें कि चालक सिपाही के लिए इंटर पास होना अनिवार्य है और अभ्यर्थियों को सिर्फ और सिर्फ लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी। इसके पश्चात गाड़ी चलाने के इम्तिहान लिया जाऐगा। साथ में गाड़ी चालाने का लाइसेंस (Driving license) भी होना चाहिए।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/4783

पढ़िए-जज बनाने का झांसा देकर लॉ-स्टूडेंट से ये बाबा करता रहा यौन-शोषण 

 

Related News