एम्बुलेंस के बाद श्रवण यात्रा से भी हटेगा समाजवादी शब्द

img

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ ।। यूपी में सरकारी योजनाओं पर से समाजवादी शब्द के हटाए जाने की तैयारी जोर पकड़ रही है। हाल ही में समाजवादी एम्बुलेंस को लेकर बदलाव देखने को मिला था। हालांकि अभी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समाजवादी शब्द को कवर कर ही काम चलाया जा रहा है। 108 और 102 योजनाओं के नाम संचालित एम्बुलेंस पर से समाजवादी शब्द को हटाए जाने के नए शासनादेश का अभी विभाग को इंतजार है।

एम्बुलेंस की गाड़ियों से समाजवादी शब्द को हटाने को लेकर यूपी सरकार तैयारी कर ही रही है, लेकिन इस बीच यह भी चर्चा जोरों पर है कि अब श्रवण यात्रा का नाम भी बदला जाएगा। यह योजना यूपी के वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा करवाए जाने को लेकर बनाई गई थी।

नई सरकार में यदि ऐसा होता है, तो समाजवादी आवासीय योजना समेत दर्जनों योजनाओं के भी नाम बदल जाएंगे। समाजवादी पेंशन का नाम भी यदि भाजपा सरकार बदलती है, तो इसको लेकर माहौल और भी गरमा सकता है, क्योंकि समाजवादी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनओं में समाजवादी पेंशन योजना भी रही है।

फोटोः फाइल।

Related News