ऐसे ब्लड ग्रुप के लोगों को ज्यादातर काटते हैं मच्छर

img

मच्छरों के काटने से अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है। गर्मी के मौसम में तपती धूप को लोग जैसे-तैसे सहन कर लेते हैं। लेकिन रात को मच्छर की वजह से खुले स्थानों पर ज्यादा देर तक बैठना नहीं हो पाता है। बिजली चले जाने पर मच्छरों को खून चूसने का अच्छा मौका मिल जाता है। आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि हममें से किसी को मच्छर कम तो किसी को ज्यादा काटता है? आइए जानते इसके बारे में-

Image result for O ब्लड ग्रुप के लोगों को अधिक काटते हैं मच्छर

O ब्लड ग्रुप- इस ग्रुप के लोगों का खून मीठा होता है जोकि मच्छरों को ज्यादा पसंद होता है इसलिए मच्छरों को इनका खून पीना बेहद पसंद होता हैं।

जिन लोगों का ब्लड ग्रुप A तथा B होता है उन्हें मच्छर ना के बराबर काटते हैं।

Related News