खुशबूदार शैम्पू व हेयर रेमूविंग क्रीम है गुप्तांगों के लिए हानिकारक

img

यह बड़ी ही नॉर्मल बात है  सभी इसका एक्सपीरियंस कर चुके हैं कि मनुष्यों के प्राइवेट पार्ट्स का रंग ज़रा गहरा होता है बॉडी के बाकी अंगों की तुलना में मनुष्यों के गुप्तांगों का रंग थोड़ा गहरा होता है यानी काला होता है इनमें केवल प्राइवेट पार्ट्स ही शामिल नहीं है प्राइवेट पार्ट्स के आसपास के हिस्से जैसे इनर थाई  बट्स का रंग भी गहरे शेड का होता है प्राइवेट पार्ट्स मनुष्य के बेहद ही व्यक्तिगत अंग होते हैं, जिसे चाहे दिन हो या रात, अंडरआर्म हो, योनि या फिर आंतरिक जांघ इसे ढँक कर ही रखना होता है

Image result for खुशबूदार शैम्पू व हेयर रेमूविंग क्रीम है गुप्तांगों के लिए हानिकारक

कई लोग अपने गुप्तांगों के काले होने के कारण परेशान रहते हैं देखा जाता है कि नहाते समय लोग प्राइवेट पार्ट्स पर बहुत खुशबूदार या हार्श शैम्पू का प्रयोग करते हैं यदि स्त्रियों को अपने प्राइवेट पार्ट्स को काले होने से बचाना है तो वह योनी के लिए pH बैलेंस रखने वाले प्रोडक्ट का प्रयोग कर सकती हैं वही यदि पुरुषों की बात की जाए तो वह अपने प्राइवेट पार्ट्स पर बहुत ही माइल्ड शैम्पू या फेसवॉश का प्रयोग कर सकते हैं

बताया जाता है कि प्राइवेट पार्ट्स के काले होने की एक वजह हेयर रिमोविंग क्रीम भी रहती हैइसीलिए बोला गया है कि प्राइवेट पार्ट्स के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कभी भी हेयर रिमोविंग क्रीम का प्रयोग न करें क्योंकि यह क्रीम समय के साथ-साथ स्किन को काला कर देती है नहाने के बाद प्राइवेट पार्ट्स को अच्छी तरह पोंछ ले ताकि ज़रा भी नमी बाकी न रहे, उसके बाद ही अपने अंडरगारमेंट्स पहनें प्राइवेट पार्ट्स में नमी भी स्किन के काले होने का कारण बनती है

Related News