जर्मन कंपनी BMW ने लाॅन्च की अपनी पहली मेड इन इंडिया बाइक

img

जर्मन कंपनी BMW ने अपनी पहली मेड इन इंडिया बाइक भारत में लांच कर दी है। जिसे कंपनी ने BMW G 310R स्ट्रीटफाइटर नाम दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।

Related image

कंपनी ने बताया कि इस मोटरसाइकिल के लिए आधिकारिक बुकिंग जून में शुरू की गई थी। कंपनी ने पहले से ही घोषणा की थी कि BMW G310 आर की डिलीवरी पहली बार पहले सेवा के आधार पर की जाएगी।

क्या होगी खासियत –
-BMW की ये बाइक खूबियों में भी शानदार है।

-इस बाइक में 313cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिसमें 34 bhp की पॉवर दी गयी है और इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

-कंपनी का दावा है कि G 310R की टॉप स्पीड 145 किमी/घंटा  है, कंपनी के मुताबिक लॉन्च से पहले ही इसके लिए 1,000 लोगों ने बुकिंग कराई है।

-इनमें लोगों ने काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है|

-फिलहाल बाइक कंपनी के शोरूम में टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है।

-कलर्स की बात की जाये तो ये मुख्यतः 4 रंगों में पर्ल व्हाइट,मेटैलिक, कॉस्मिक ब्लैक और रेसिंग रेड कलर उपलब्ध होगी।

-दूसरे कलर्स जैसे स्टाइल एचपी और पर्ल वाइट मेटैलिक कलर ऑप्शन्स के लिए आपको 10,000 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।

-BMW G310R के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्क्यूलर फ्यूल टैंक दिया गया है जबकि इसका फोर्क उल्टा है और व्हीलबेस शॉर्ट है।

Related News