तलाक से पहले तेजप्रताप के बारे में बड़ा खुलासा, सच्चार्इ जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

img

पटना ।। लालू प्रसाद यादव मौजूदा समय में जेल में हैं। उनका बेट तेजस्वी यादव पार्टी को आगे लेकर चल रहा है। विपक्ष में बैठकर नितीश कुमार की नाक में दम किए हुए है। वहीं दूसरी आेर लालू के दूसरे बेटे अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। वास्तव में यह परिवार कुछ एेसा है कि यहां जो कुछ भी गठित होता है सुर्खियों में आ जाता है।

करीब 6 महीने पहले जब तेज प्रताप यादव की शादी हुर्इ थी तो वो भी सुर्खियों में रही थी। अब नौबत तलाक की आ गर्इ है तो फिर से मामला सुर्खियों में है। लेकिन क्या आपको पता है लालू के बेटे तेज प्रताप के पास कितनी दौलत है। उनके पास कितनी जमीनें हैं आैर सोना कितना रखते हैं। आइए आपको भी बताते हैं…

पढ़िए- UP- अखिलेश यादव ये पूजा कर बने थे सीएम, लोकसभा चुनाव से पहले फिर उसी पूजा में हो रहे हैं शामिल

2015 में तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उससे पहले उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारी दी थी उसके हिसाब से उनके पास 2,00,97,699 रुपए की संपत्ति है। इसमें कैश, सोना, प्राॅपर्टी आैर जमीन जायदाद सब शामिल हैं। 2015 में वो महुआ से सिर्फ चुनाव ही नहीं जीते जबकि उन्हें नितीश सरकार में मंत्री बनने तक का मौका।

उसके बाद गठबंधन टूटा आैर वो सिर्फ विपक्ष में सिर्फ विधायक ही रह गए। करीब छह महीने पहले उन्होंने शादी की। जिसकी तलाक की अर्जी उन्होंने कोर्ट में 2 नवंबर को लगार्इ। ताज्जुब की बात तो ये है कि पिता लालू प्रसाद यादव के पास 2009 के इलेक्शन में दिए एफिडेविट के अनुसार 3,20,94,746 रुपए है। एेसे में तेज प्रताप अपने पिता भी ज्यादा गरीब हैं।

इन बैंकों में हैं खाते

एफिडेविट के अनुसार उस उनके पास 1.25 लाख रुपए कैश था। तीन साल के बाद इस बढ़ोतरी आैर कटौती हो सकती है। वहीं एसबीआर्इ में उनके दो खाते हैं, जिनमें एक में 2,530 रुपए जमा है। दूसरे खाते में 69,897 रुपए जमा हैं। उनका एक खाता आर्इसीसीआर्इ में हैं। 2015 के आंकड़ों के अनुसार उस खाते में 20,612 रुपए जमा थे। एएसबीआर्इ में पीपीएफ अकाउंट है, उस वक्त उसमें 2,67,778 रुपए थे। तीन सालों में इसमें आैर भी बढ़ोतरी हो सकती है। एसबीआर्इ में एक एफडी अकाउंट हैं। जिसमें 95,229 रुपए हैं। वहीं उनके पास 25,10,000 रुपए के इंडियन काॅरपोरेशन के शेयर्स हैं।

15 लाख की बाइक आैर 29 लाख की गाड़ी लगाते हैं तेज प्रताप

बिहार में तेज प्रताप का रुतबा यूं ही नहीं है। वो महंगी गाड़ियों आैर बाइक का भी शौक रखते हैं। 2015 के एफिडेविट के हिसाब से उनके पास एक एेसी बाइक है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है। इस बाइक का नाम CBR1000RR है। जिसकी कीमत 15,46,000 रुपए है। वहीं महंगी आैर लग्जारी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं।

उनके पास BMW2012 है। जिसकी कीमत 29,43,097 रुपए है। वहीं उनके पास 100 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 2015 के हिसाब से 2.6 लाख रुपए है। यानी उनके पास कुल चल संपत्ति 79,25,143 रुपए है।

जमीन जायदाद की कोर्इ कमी नहीं

तेज प्रताप यादव पास जमीन जायदाद की भी कोर्इ कमी नहीं है। आंकड़ों के अनुसार उनके पास 9 एग्रीकल्चर लैंड हैं। जिनकी 23,72,500 रुपए है। बिहार में उनके पास दो नाॅन एग्रीकल्चर लैंड भी है। जिनकी कीमत 28,50,000 रुपए है। उनके पास एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है, जिसकी काॅस्ट 2015 के हिसाब से 24,00,000 रुपए बतार्इ जा रही है। वहीं 12,50,000 रुपए का उनके पास मकान भी है।

फोटो- फाइल

Related News