दागदार अफसरों को यहां नहीं मिलेगी तैनाती

img

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरशाही को लेकर अहम फैसला लिया है। जो अधिकारी मंत्रियों और अपने विभाग के अन्य अधिकारियों को लेकर भ्रष्टाचार करते हैं, उनको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों की तैनाती जिम्मेदार पदों पर नहीं की जा सकती।

नए आदेश के तहत मंत्रियों के निजी सचिव और स्टाफ अफसरों को लेकर कहा गया है कि बेदाग लोगों की ही तैनाती करें, जिन अधिकारियों के ऊपर मामलों में जांचें चल रही हैं या जो भ्रष्ट आचरण के शिकार रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह आदेश इस मामले में काफी अहम है कि आए दिन मंत्रियों के निजी सचिव और स्टाफ अफसर को लेकर शिकायतें आती हैं और उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं। यही नहीं निजी सचिव और स्टाफ अफसर बनना ही अफसरों की प्राथ्मिकताओं में होता है। हालांकि योगी सरकार के नए शासनादेश ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया है।

Related News