दिल्‍ली-यूपी में हल्‍की बूंदाबांदी की संभावना

img
पिछले कई दिनों से दिल्‍ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में छाई धूल और बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिलने की उम्‍मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्‍ली एनसीआर के अलावा उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्‍की बारिश की संभावना है.
Image result for दिल्‍ली-यूपी में हल्‍की बूंदाबांदी की संभावना
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और धूल भरी धुंध के चलते एयर क्वालिटी एकबार फिर से खराब हो गई थी. प्रदूषण का लेवल एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली में तीन दिनों के लिए सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई थी. प्रदूषण को लेकर हुई उपराज्यपाल अनिल बैजल की उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया था.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी. बैठक में फैसला लिया गया कि फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव होगा और मशीनों से दिल्ली की सड़कों की सफ़ाई होगी.

Related News