दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिये आज शाम बंद होगा प्रचार, हेमा-राज बब्बर समेत इन 8 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

img

लखनऊ।। लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 18 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के लिये मंगलवार को शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जायेगा। इस चरण में 8 सीटों के लिये मतदान होगा। प्रथम चरण में 11 अप्रैल को 10 जिलों की 8 सीटों पर पहले ही मतदान हो चुका है।

दूसरे चरण में आठ सीटों पर हेमा मालिनी, राज बब्बर व एसपी सिंह बघेल समेत कई दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए प्रचार थमने से पहले अपनी पूरी शक्ति झोंकने में जुटे हैं। हालांकि द्वितीय चरण के अंतिम दिन चुनाव आयोग के प्रतिबंध के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ व बीएसपी अध्यक्ष मायावती के साथ-साथ आज़म खान और मेनका गाँधी चुनावी सभायें नहीं कर सकेंगे।

द्वितीय चरण की लोकसभा सीटों में नगीना (सुरक्षित) से 7, अमरोहा लोकसभा से 10, बुलंदशहर (सुरक्षित) से 10, अलीगढ़ लोकसभा से 14, हाथरस (सुरक्षित) से 8, मथुरा लोकसभा से 13, आगरा (सुरक्षित) से 11 तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ये लोकसभा क्षेत्र बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा व एटा जिले के अंतर्गत आते हैं।

Related News