नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का खुलासा, नेता-पुत्र समेत 3 अरेस्ट

img

www.upkiran.org

नई दिल्ली ।। उत्तराखण्ड में नकली नोट और फर्जी कागजात बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह (Inter-state gang) का भंडाफोड़ हुआ है।

पढ़िए-VIDEO : भाजपा की महिला नेता का एक युवक से चल रहा था चक्कर, MMS हुआ लीक

मिली जानकारी के मुताबिक, नकली नोटों के कारोबार को पुलिस द्वारा भंडाफोड़ करते हुए सभासद के बेटे समते 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो उन आरोपियों के पसा जाली स्टाम्प, फर्जी अंकतालिकाएं और 55 हजारा से ज्यादा की नकली रकम बरामद हुई है। सभी आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

इस केस में एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया है कि हमारे क्षेत्र में निरंतर नकली नोट मिलने की हमें शिकायत मिल रही थी। घटना की तहकीकात के लिए कोतवाल Abul kalam के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। इस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहमापुर स्थित Rajiv Chauhan के घर छापामारी की।

पढ़िए-एक लिखित परीक्षा के बाद यहां पाइए सरकारी नौकरी, पढ़िए खबर- 

इस दौरान पुलिस को वहां मोहल्ला डेरिया नई बस्ती निवासी सभासद मोहम्मद हसीन के बेटे शहजाद, दानिश पुत्र रईस अहमद समेत दो अन्य रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/9231

 

Related News