महोबा रेल दुर्घटना में जांच सुस्त, मुआवजा हुआ आधा

img

यूपी किरण ब्यूरो

इसके पहले हुए रेल दुघटनाओं में मायावती और अखिलेश यादव की सरकार में गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाते थे।

गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक को दुर्घटना के कारणों की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद महोबा में हुई ट्रेन दुर्घटना को दुःखद बताते हुए रेल हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं राहत तथा बचाव कार्य पर निगाह रखने के लिए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है। सिंह दुर्घटना स्थल पर पहुंच भी चुके हैं। साथ ही, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरुण कुमार सिन्हा को भी विभागीय मंत्री के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों के मुकम्मल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Related News