यूपी में यादवों की हत्याओं को लेकर यादवों के सबसे संगठन ने खोला मोर्चा, 21 जून को लखनऊ में…

img

लखनऊ।। देश में यादव समाज के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव ने बताया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद अब तक दो दर्जन से अधिक यादवों की हत्याएं केवल उत्तर प्रदेश में हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह हत्याएं राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व प्रतिशोध की भावना से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्मम तरीके से की गई हैं । महासभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यादव समाज के साथ बदले की भावना से लगातार दबाव व उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि लगातार समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया मे आ रही खबरों के बावजूद सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया। दुख की बात यह है कि इतनी हत्याओं के बाद भी हत्यारों व अपराधियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस से प्रतीत होता है कि यादव समाज को राजनैतिक बदले की भावना से लक्ष्य बनाकर क्षति पहुंचाने की साजिश की जारही है।

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव के बाद इस प्रकार की जातीय हिंसा देश के भविष्य के लिए अशुभ संकेत है। इससे जहां एक ओर यादव समाज के लोगों में दहशत, भय व असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है, वही वर्तमान सरकार के अपराध नियंत्रण को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है । यादव समाज में घोर असुरक्षा की भावना व सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है।

यादव महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि महासभा द्वारा दिनांक 21 जून, दिन शुक्रवार को 11:00 बजे लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा के समक्ष मारे गए यादवों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि सभा व सरकार के प्रति रोष प्रकट करने के लिए शांतिपूर्ण धरने का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मारे गए यादवों के परिजनों सहित भारी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से महासभा के प्रतिनिधि गण, अधिवक्ता, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार आदि भाग लेंगे।

महासभा के अध्यक्ष ने सरकार से अपील की है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में यादव समाज के लोगों की निर्मम हत्या की संलग्न सूची व शासन के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर हत्यारों व अपराधियों के खिलाफ अविलंब समुचित कार्रवाई कर यादव समाज में व्याप्त असुरक्षा व भय की भावना का निराकरण कर पीड़ित परिवारों को अविलंब न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें और मृतक परिवारों को 50- 50 लाख रुपए की आर्थिक सरकारी सहायता व परिवार की सुरक्षा की समुचित तत्काल व्यवस्था करना सुनिश्चित करे, जिससे प्रदेश के जनमानस के सभी वर्गों में शांति, भाईचारा बना रहे।

लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद मारे गये यादवों की सूची –

23 मई 2019 सोनू यादव, खरगापुर क्रॉसिंग, गोमती नगर, जिला लखनऊ और अंजली यादव, थाना मोहाना , जिला सिद्धार्थ नगर

24 मई 2019 रविंद्र यादव, जिला लखनऊ, शोभा यादव, ग्राम केसरपुर, थाना फरीदपुर, जिला बदायूं, राखी यादव, ग्राम मनौरी बनयूकरा, सिराथू, जिला प्रयागराज और विजय यादव, ग्राम सलापुर, थाना गौस इंद्रपुर, जिला गाजीपुर

25 मई 2019 मनोज यादव, ग्राम अलीगंज, थाना अलीगंज, जिला फर्रुखाबाद

26 मई 2019 रामसुखोवन यादव, ग्राम नेवला जिला गोंडा, भरत यादव, लाल दरवाजा गली, किशनगंगा थाना और गोविंद नगर, मथुरा और सोमबीर यादव, जिला संभल

27 मई 2019 गुड्डी यादव, ग्राम सरोजी, थाना जखौरा, जिला ललितपुर

28 मई 2019 प्रियंका यादव, जिला देवरिया

29 मई 2019 दुर्गेश यादव, ग्राम होलीपुरा , थाना ओंछा, जिला मैनपुरी

30 मई 2019 कौशलेश यादव, ग्राम मड़वा, थाना करछना, जिला प्रयागराज और रामप्यारे यादव, करिया का पुरा, थाना महाराज, जिला आजमगढ़

31 मई 2019 लालजी यादव, ग्राम ओढ़ली , थाना सराय ख्वाजा, जिला जौनपुर, धर्मेंद्र यादव, जिला आजमगढ़ और रक्षा राम यादव, ग्राम मछली गांव, थाना सम्मनपुर, जिला अंबेडकर नगर

05 जून 2019 विपिन यादव ग्राम उमरिया , थाना जलालाबाद, जिला शाहजहांपुर

11 जून 2019 रविंद्र यादव ग्राम जागेश्वर सिंह पुरवा थाना कूरेभार जिला सुल्तानपुर

12 जून 2019 सुश्री दरवेश यादव, उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन अध्यक्ष, ग्राम चांदपुर, थाना मलावन, जिला एटा

17 जून 2019 बबलू यादव, ईश्वर नगर ककरैथा, थाना सिकंदरा, जिला आगरा, बलवीर यादव, ग्राम किशरबल रनिया, थाना अकबरपुर, जिला कानपुर देहात और जितेंद्र यादव, जिला गौतम बुद्ध नगर

 

 

 

Related News