योगी का सूचना तंत्र फेल, हजारों की तादाद में लखनऊ पहुंचे शिक्षामित्र

img

www.upkiran.org

लखनऊ। राजधानी में पहले से ही धारा 144 लागू है। शासन ने शिक्षा मित्रों को लखनऊ आने से रोकने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को चिटठी लिखी। जिलों में एआरटीओ से इन पर नजर रखने के लिए कहा गया। पर प्रदेश शासन का कोई हथकंडा काम नहीं आया। आखिरकार हजारों की तादाद में प्रदेश भर से आए शिक्षा मित्रों ने राजधानी की सड़कों पर कब्जा कर लिया है। यहां का ट्रैफिक मैनेजमेंट फेल हो चुका है। बसों व ट्रेनों से उतरने वाले शिक्षा मित्रों को पुलिस लक्ष्मण मेला मैदान तक पहुंचा रही है। उनकी कोशिश है कि प्रदर्शनरत शिक्षा मित्र शहर के और किसी इलाके में नहीं जा पाएं।

पढ़ें-भाजपा में शामिल हो सकते हैं सपा के कई और एमएलसी!

यह बताता है कि सरकार की शिक्षा मित्रों को लखनऊ पहुंचने से रोकने की कोशिशें फेल हो चुकी हैं। हजारों निजी वाहन और ट्रेनों से लोग राजधानी पहुंच चुके हैं। राजधानी पहुंचने वाली हर ट्रेनों पर शिक्षा मित्रों का कब्जा रहा। इसके अलावा यहां पहुंच रहे शिक्षामित्रों को रास्तों में ही रोकने की कोशिशें अब तक जारी है। उन्नाव के अजगैन टोल बूथ पर पुलिस ने शिक्षामित्रों से भरी पांच बसों को रोक और उन्हें वापस कर दिया। इसी तरह इटौंजा टोल बूथ पर भी शिक्षा मित्रों को रोका जा रहा है। योगी सरकार की तमाम प्रतिबंधों के बावजूद शिक्षा मित्रों के हौसले टूटते नजर नहीं आ रहे हैं।

शिक्षामित्रों ने हंगामा किया और उन्हें जिले की सीमाओं पर ही रोका जा रहा। उन्हें सीतापुर रोड पर रोका गया।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/7295

Related News