रविवार को सूर्य देव ही नहीं मां दुर्गा की भी होती है पूजा

img

रविवार को करें सूर्य पूजा

जैसा की सभी जानते हैं कि रविवार भगवान सूर्य का दिन है। इस दिन हम भास्‍कर देव की आराधना और व्रत करते हैं। रविवार के दिन सूर्य व्रत रखने वालों को  घी, तेल और नमक नहीं खाना होता है। इस दिन प्रात: काल स्‍नान करके लाल रंग के वस्त्र पहने और सबसे पहले सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए उन्‍हें ‘ॐ सुर्याय नमः’ का जाप करते हुए अर्ध्‍य दें। इसके साथ ही सूर्य की पूजा में लाल चंदन का टीका लगाकर सूर्य देव को लाल फूल प्रस्तुत किए जाना अत्‍यंत लाभप्रद होता।  

दुर्गा की भी कर सकते हैं पूजा 

इसके अतिरिक्‍त रविवार को सूर्यदेव के साथ ही मां दुर्गा का भी दिन माना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के मंत्र ‘ॐ श्री दुर्गाय नमः’ का जाप करते हुए माता की पूजा करें वे अत्‍यंत प्रसन्‍न हो कर आर्शिवाद देंगी। जिससे आपके जीवन की सभी परेशानियों का अंत होगा। इस दिन दोनों ही की पूजा से जीवन में ऊर्जा और शक्ति बनी रहती है। रविवार के दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को अपने साथ-साथ अपने आसपास की जगहों पर भी सफाई रखनी चाहिए। जिन लोगों को त्वचा से संबंधित कोई रोग है उनके लिए रविवार का व्रत रखना लाभकारी होता है। इस दिन दान पुण्‍य भी करना चाहिए। 

 
Related News