राफेल डील को लेकर पाक मंत्री ने साधा निशाना, कहा- PM मोदी को बचाने के लिए BJP दे रही भड़काऊ बयान

img

नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर भारत और फ़्रांस के बीच में चल रहे विवाद के बीच अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री  फवाद चौधरी ने शनिवार को ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया ‘हम भारत में सत्ताधारी लोगों के युद्ध भड़काने की कोशिश को नकारते हैं। लेकिन यह सब जानते हैं कि भारत की सरकार पाकिस्तान के खिलाफ नफरत फैलाने की रणनीति पीएम मोदी को बचाने के लिए कर रही है।’  

इसके साथ ही उन्होंने लिखा ‘पीएम मोदी पर राफेल डील में हुए घोटाले को लेकर इस्तीफा देने का दबाव है, इसलिए भारत सरकार इस बड़े सौदे के घोटाले से अपनी जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है।’

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार की पॉलिसी काफी स्पष्ट  और संक्षिप्त है। इसके अलावा बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाक को आतंकवाद कम करने की जरूरत है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकती है। आर्मी चीफ ने पाक पीएम इमरान खान और देश की विदेश मंत्री के मुलाकात के बाद दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब दिया है। 

इसके बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि देश का आतंकवाद से लड़ने का लंबा रिकॉर्ड रहा है और ‘हम शांति के लिए कीमत जानते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘शांति के लिए पाकिस्तान की इच्छा को उसकी कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। युद्ध तब थोपा जाता है जब आप उसके लिए तैयार नहीं होते लेकिन हम परमाणु संपन्न देश हैं और इसके लिए तैयार हैं।’

Related News