सिलेंडर का यूज करते हैं तो सावधानी के लिए जरूर देखें यह वीडियो

img

लखनऊ ।। रसोई घर में रेशमी अथवा टोरीलीन के कपड़े पहनकर खाना पकाने से बचें। लटकने वाले कपड़े न पहनें। महिलायें बालों को खुला न रखें। घी अथवा गरम तेल में कोई वस्तु पकने के लिये डालते समय मुंह आगे से हटाकर काफी नीचें से वस्तु छोड़ें। इस तरीके को अपनाने से घी या तेल छिटक नहीं सकते। इसके साथ ही यदि सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें।

इसे जनने के लिए देखिए यह वीडियो

यह भी रखें ध्यान

हमेशा खाना पकाने के उपकरणों को ऊंचाई पर रखें। नायलोन, टेरीलोन, टेरीकोटन के कपड़े पहन कर कभी काम न करें। इस प्रकार के कपड़ों यह विशेषता होती है कि उनमें आग फौरन पकड़ती हैं। इतना ही नहीं आग लगते ही यह पूरे कपड़ों में भी तुरन्त फैल जाती है। नायलोन या प्लास्टिक की चूड़ी या चश्मे के फ्रेम में आग लगाकर भी दुर्घटना हो सकती है। रसोई घर में ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहनकर भी आग के पास जाने से बचें।

Related News