देश में ‘गाजा’ तूफान के कहर से अब तक 20 की मौत, 81000 लोगों को निकाला सुरक्षित

img

नेशनल डेस्क ।। भीषण चक्रवातीय तूफान ‘गाजा’ का कहर अब तमिलनाडु में भी पहुंच गया है। शुक्रवार की रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर इस तूफान ने तमिलनाडु के नागापट्टि नम के करीब लैंडफॉल किया।

लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ता जा रहा है। बता दें कि तमिलनाडु में गाजा तूफान के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सीएम रिलीफ फंड से मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

पढ़िए- काम नहीं आई माल्या की चतुराई, जेल में पीसनी होगी चक्की, भारत को मिली बड़ी कामयाबी

बता दें कि जिन इलाकों से तूफान के गुजरने की आशका है वहां शुक्रवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर 81,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर रिलीफ सेंटरों में रखा गया है। नागपट्टनम जिले में अब तक 1313 लोगों को राहत केंद्रों में भेजा गया और निचले इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

ट्वीट करते हुए उन्होने कहा कि, ‘तमिलनाडु में चक्रवात प्रभावित इलाकों के हालात को लेकर मुख्यमंत्री के. पलनिसामी से बात की। उन्हें आश्वस्त किया गया कि चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सभी प्रकार की मदद देगा। गृह सचिव को निर्देश दिया गया है कि वह घटनाक्रमों पर नजर बनाए रखें और राज्य प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराएं।’

फोटो- फाइल

Related News