3 दिन में ही गायब हो जाएंगी झुर्रियां, बस आपको खाना होगा ये चीज

img

तंदरुस्त निरोगी व लम्बा जीवन जीने के लिए अच्छा खानपान बेहद जरूरी है। ऐसे में किशमिश गुणों से भरपूर है। सूखे मेवे में किशमिश हर किसी को पसंद होती है और इसका मीठा स्वाद हर मिठाई को खास बना देता है। किशमिश खाने के स्वाद को तो बढ़ाती ही है साथ ही यह आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है।

Image result for रोजाना खाएं दो किशमिश

किशमिश को पानी में डालकर अगर 20 मिनट तक उबाला जाए और पानी को रातभर रखने के बाद सुबह पीया जाए तो इसके कई लाभ होते हैं…

1. किशमिश का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल नॉर्मल हो जाता है। यह आपके शरीर में ट्राईग्लिसेराइड्स के स्तर को कम करने में मददगार है।

2. रोजाना सुबह के समय किशमिश के पानी का नियमित सेवन करने से कब्ज, एसिडि‍टी और थकान से निजात मिलती है।

Related News