आजम खान पर 4 लोगों ने लगाए धमकी देने के आरोप!

img

उत्तर प्रदेश ।। के रामपुर में सपा सांसद आजम खान के खिलाफ वादियों गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज ‎किया है। जिसमें उन्होंने कहा ‎कि मुक़दमे को वापस लेने के लिए ये लोग धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा ‎कि इन्हें पैसे का लालच देने, जान से मारने की धमकी देने और सपा सरकार आने पर झूठे मुक़दमें में फंसाने की धमकी दी है।

वहीं, रामपुर जिला जेल के फंसी घर की जमीन खरीदने और बेचने के मामले में 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखने की तैयारी है। इस मामले में आजम खान की पत्नी तजीन फातमा और उनकी बहन आरोपी हैं। नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल की तरफ से 32 लोगों के खिलाफ पुलिस तहरीर दी गई है।

पढ़िए-BJP नेता ने दफ्तर में पत्नी को जड़ा थप्पड़, पार्टी ने कहा, ‘get out’

दरअसल बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पिछले दिनों इस घर की जमीन पर कब्जे को लेकर डीएम आंजनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी। इसके बाद डीएम ने जमीन की जांच कराई। जांच में पता चला कि दो लोगों ने करीब 30 लोगो को ये जमीन बेच दी थी। शिकायत मिलने के बाद रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया था कि जेल के बगल में एक जमीन पर है।

उन्होंने कहा ‎कि उस जमीन पर कब्जा है। अभी हमने सिर्फ कागज देखे हैं। ले‎किन अब पैमाइश भी की जा रही है। डीएम ने कहा कि जांच के बाद जो भी निष्कर्ष आएगा, उसके हिसाब से कार्रवाई करेंगे। शिकायत का जिक्र करते हुए डीएम ने बताया कि कहा गया है कि जेल के बगल में फांसी घर की जमीन थी। गाटा संख्या 518 और एक गाटा संख्या 520 है।

उसमें दो नाम दिए गए हैं, एक राज्यसभा की सांसद तजीन फातिमा और लोकसभा सांसद आजम खान की बहन शामिल हैं। आरोप है कि इन दोनों का अवैध रूप से इस जमीन पर कब्जा है। जिलाधिकारी ने मामले में एडीएम ई और एसडीएम जांच कर रहे हैं। इनकी रिपोर्ट की जांच कमेटी से परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई होगी।

Related News