15 मिनट में 5,000 लीटर डीजल चोरी, कानपुर-बरौनी तेल पाइप लाइन में सेंध

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के कानपुर-बरौनी तेल पाइप लाइन में सेंध लगा चोर 5000 लीटर डीज’ल चोरी कर ले गए। बीते शनिवार की रात जानकारी होते ही तेल कंपनियों के अफसरों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल पाइप लाइन में चोरी का प्वाइंट की तलाश शुरू करा दी गई। रविवार दोपहर फतेहपुर के हरदौलापुर गांव के पास खेत में खोदाई कराने पर पाइप लाइन में चोरी का प्वाइंट मिल गया। अब इस प्वाइंट को बंद कराने व मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया है।

कानपुर-बरौनी तेल पाइप लाइन में डीज’ल आपूर्ति हो रही थी, शनिवार मध्य रात्रि के बाद 12 बजकर 48 मिनट से 56 मिनट तक पाइप लाइन में तेल का प्रेशर डाउन हुआ।

पढ़िए- बीवी रोज लुटवा रही थी घर की इज्जत, पति ने रोका तो ब्वॉयफ्रेंड ने मचाया कोहराम, सहमा पूरा गांव…

इसपर कानपुर और बरौनी स्थित तेल कंपनी के अफसरों और तकनीकी टीम को कहीं पर पाइप लाइन लीकेज होने की आशंका हुई। इसपर अफसरों में हड़कंप मच गया और तत्काल डीज’ल की आपूर्ति रोकने की कवायद शुरू की गई। तकनीकी टीम के साथ अफसर पाइप लाइन लीकेज प्वाइंट की तलाश करने निकल पड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोटोः फाइल

Related News