51 रन की पारी से मिताली ने रचा इतिहास, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-कोहली को पछाड़ा

img

नई दिल्ली ।। भारतीय महिला टीम इस समय विंडीज़ की धरती पर टी20 विश्व कप खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले में जबरदस्त आगाज करते हुए टीम इंडिया ने जबरदस्त आगाज करते हुए कीवियो को हराया जहीर विजयी रथ आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान पर जीत दर्ज करके टेबल टॉपर बनी। आज लीग स्टेज में अपने आखिर मुकाबले में भारतीय महिलाएं आयरलैंड के साथ खेल रही है जिसे जीतने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में शान से प्रवेश कर जाएगा।

आयरलैंड ने पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बैटिंग करने आई सलामी महिला बल्लेबाज मिताली और स्मृति ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई तथा 67 रन जोड़े। जेमीमा रोड्रिग्स ने भी कुछ समय तक मिताली का साथ दिया। रोड्रिग्स ने 18 एवं मंधाना ने 33 रन बनाये जबकि मिताली राज ने 56 गेंदो में 51 रन बनाये। निर्धारित 20 ओवर में टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 145 रन बनाये।

पढ़िए- विदाई से पहले क्रिकेट भगवान के वो आखिरी शब्द…जब सचिन के साथ रोया था पूरा देश

56 गेंदो में 51 रन की सम्मानजनक पारी में मिताली राज ने बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है तथा विराट कोहली एवं रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों को पछाड़ दिया हैं दरअसल, मिताली राज टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई है। यह उपलब्धि उन्होंने लीग स्टेज के दूसरे मैच के दौरान हासिल कर ली थी। मिताली ने 37.43 के औसत से भारत के लिए 2283 रन बनाये है। जबकि दूसरे स्थान पर 2207 रन के साथ रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर 2102 रन के साथ विराट कोहली है।

इसके अलावा मिताली राज ने आज अर्धशतकीय पारी से मिताली राज वर्ष 2018 टी20 में सर्वाधिक 50+लगाने वाली महिला बल्लेबाज बन गईं है। उन्होंने सूजी बैट्स के 6 50+ को पीछे छोड़ा है।

फोटो- फाइल

Related News