उत्तराखंड में तूफानी बारिश से अभी तक 59 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम​ त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया निरीक्षण

img

नैनीताल।। उत्तराखंड में प्रकृति का कहर बरसा मानसून सीजन जिंदगी पर भारी पड रहा है मानसूनी बारिश से आई आपदा में प्रदेश में अब 59 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। और 55 लोग घायल हुए और 12 लोग अभी भी लापता है। 323 पशु हानि और 134 भवनों केा आंशिक और 115 को पूर्ण क्षति पहुंची हैं। इससे प्रदेश में अब तक कुल 170 करोड रुपए का नुकसान हुआ है।

ये जानकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बार पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने ने बताया है कि उत्तरकाशी जिले में आई आपदा से 70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

पढ़िए-उत्‍तराखंड में इस काम में आएगा मंदिरों का सोना, त्रिवेंद्र सरकार कर रही ये तैयारी

अतिवृष्टि से जनपद की मोरी तहसील सर्वाधिक प्रभावित है। 52 गांव इसकी जद में आएं है, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि छह लापता और आठ घायल हैं। वहीं 115 भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

जबकि 17 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। आपदा में दो मोटर मार्ग और दो पैदल पुल बह गए हैं। और 14 किलामीटर क्षेत्र में विद्रयुत आपूर्ति पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आराकोट क्षेत्र में प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 130 करोड रुपए का नुकसान हुआ है।

आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, क्षेत्रीय सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट ने आराकोट क्षेत्र का निरीक्षण किया था। उन्होंने आपदा में मृत लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये और घायलों व अन्य प्रभावितों को मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।

फोटो- फाइल

Related News