ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर ट्रक मालिक पर 6.5 लाख का जुर्माना

img

नई दिल्ली ।। देश के अलग अलग हिस्सों से आए दिन एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे हैं। अभी एक ताजा मामला ओडिशा के संबलपुर से आया है। जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नगालैंड के एक ट्रक मालिक पर छ: लाख तिरपन हजार एक सौं रूपयें का चालान काटा गया है।

माना जा रहा है कि इस कार्यवाई ने भारी भरकम चालान काटे जाने के हालिया रिकॉर्ड ​तोड़ दिया है। यह चालान पुराने मोटर व्हीकल कानूून के तहत ही लगाया गया है। यह चालान बीते 10 अगस्त को काटा गया है जबकि नया मोटर व्हीकल एक्ट पहली सितंबर से लागू किया गया हैं। हालांकि घटना की जानकारी शनिवार को सामने आई हैं।

आपकों बता दें कि संबलपुर के आरटीओ ने ट्रक नंबर एनएल 08 डी 7079 के लिए यह चालान ड्राइवर दिलीप कर्ता और ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता के खिलाफ काटा गया है। ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता पिछले पांच साल से रोड टैक्स नहीं दें रहा है। यह टैक्स छ: चालीस हजार पांच सौं रूपया तक पहुंच गया है। यह चालान ओडिशा मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट के तहत काटा गया है।

Related News