7 साल के मासूम प्रद्दुम्न की हत्या-प्रकरण में गिरफ्तार दो आरोपियों और रयान स्कूल मालिकों को मिली जमानत

img

www.upkiran.org

नई दिल्ली।। गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्दुम्न की हत्या के बाद गिरफ्तारी का सामना कर रहे रयान इंटरनेशल ग्रुप के मालिकों को फिलहाल जमानत मिल गई है। कोर्ट ने ऑगस्टिन-पिंटो, रेयान-पिंटो, ग्रेस-पिंटो को फ़िलहाल 5-दिसंबर तक के लिए राहत दे दी है। साथ ही मैनेजमेंट के अधिकारी जयश-थॉमस और फ्रांसिस-थॉमस को भी जमानत दे दी गई है।

हालाँकि कोर्ट ने कहा है कि पिंटो परिवार देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकता। कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस प्रकरण को लेकर जब भी जरुरत पड़ेगी उनको जांच में सहयोग करना होगा। आपको बता दें कि जब इस मामले ने तूल पकड़ा था तभी अग्रिम जमानत के लिए रयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों में आगस्टीन-पिंटो, ग्रेसी-पिंटो और रयान-पिंटो ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।

अब जाकर इन्हें 5 दिसंबर तक जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में 7 साल के प्रद्दुम्न की गला रेंतकर हत्या कर दी गई थी। प्रद्दुम्न हत्या मामले की जांच अब CBI कर रही है। हत्या के दूसरे दिन पुलिस ने इस मामले में आरोपी बस-कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था।

लेकिन अब-तक मामला सुलझ नहीं पाया है कि आखिर 7-साल के प्रद्दुम्न की हत्या क्यों की गई। जबकि उसके पिता की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। इस पूरे मामले में स्कूल की लापरवाही सामने आई थी और इसी वजह से स्कूल के मालिकों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।

फोटोः फाइल

Related News