7वां वेतन आयोग- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार करने जा रही है ये बड़ा ऐलान

img

नेशनल डेस्क ।। केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की सुविधाओं को बढ़ाने लिए फैसला ले सकती है। सरकार की तरफ से इसको लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं।

खबर के मुताबिक, मोदी सरकार के इस फैसले से देश के हजारों कर्मचारियों को लाभ होगा। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को आने वाले वक्त में घर या किसी भी जगह पर जाने के लिए लीव ट्रैवल कन्सेशन (LTC) की सुविधा दी जाएगी, जिसके तहत कर्मचारी निजी एयरलाइन्स में भी सफर कर सकेंगे।

पढ़िए- भारतीय बैंकों का कर्ज लौटाने को लेकर भगोड़ा माल्‍या बेचैन, प्रधानमंत्री मोदी से कही बड़ी बात

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जानकारी देकर बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारी अब घर जाने या फिर उत्तर पूर्वी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर और अंडमान निकोबार में ऑल इंडिया एलटीसी ट्रैवल के लिए सभी एयरलाइन्स कंपनियों के टिकट का लाभ पा सकेंगे। इसके साथ ही इसमें निजी एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं। वहीं, अगर आज की बात करें तो आजकल लोग सिर्फ एयर इंडिया के विमानों से ही कङीं भी जाने के लिए सफर कर पाते हैं।

आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में लोगों को ये जानना बहुत जरूरी है कि 7वें वेतन आयोग में आप कौन सी LTC योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। सरकार कर्मचारियों को ये सुविधा घर आने-जाने या फिर देश के विभिन्न हिस्सों में घूमने के लिए दी जा सकती हैं।

आपको बता दें कि चार सालों के ब्लॉक में केंद्रीय कर्मचारी को 2 बार घर जाने के लिए छुट्टी मिलती है, जिसमें एक बार वह लोग ऑल इंडिया की यात्रा पर जा सकते हैं और 2-4 वर्षीय ब्लॉक्स में 3 बार घर की यात्रा करने के लिए छुट्टी मिलती है।

मालूम हो कि ये लाभ उन कर्मचारियों को नहीं दिया जाता है, जिनकी पत्नी भारतीय रेल में कार्यरत होती हैं। कर्मचारियों की मांगों पर आयोग ने कहा कि विदेशी दौरों के लिए एलटीसी को बढ़ाना उसके बस में नहीं है।

फोटो- फाइल

Related News