91 वनडे मैच में 0 शतक, फिर भी मिल गई इस भारतीय खिलाड़ी को विश्व कप टीम में जगह!

img

पंजाब ।। ICC क्रिकेट World Cup शुरू होने में अब डेढ़ महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। ICC क्रिकेट World Cup में भाग लेने वाले सभी देश अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं। इसी संदर्भ में 15 अप्रैल को भारत के 15 सदस्यीय टीम का भी एलान कर दिया गया। World Cup टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 मई को में लंदन में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलकर करेगी।

भारतीय चयनकर्ताओं ने World Cup के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। उसमें एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो 91 वनडे मैच खेलने के बाद भी शतक नहीं लगा सका है। लेकिन उसका चयन World Cup के 15 सदस्यीय टीम में किया गया। आइए जानते हैं कि वो खिलाड़ी कौन है।

पढ़िएःWorld Cup 2019 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, IPL में धूम मचा रहे इस गेंदबाज को किया बाहर

91 एकदिवसीय मैच खेलकर एक भी शतक ना लगा सकने वाले वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। टीम इंडिया की चयन से पहले सभी को उम्मीद थी कि World Cup में ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा। लेकिन 15 अप्रैल को चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को जगह देकर सभी को चौंका दिया।

दिनेश कार्तिक ने 91 वनडे मैचों में लगभग 31 की मामूली औसत और 73.71 की साधारण स्ट्राइक रेट से 1738 रन बनाए हैं। जिनमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान इन का बेस्ट स्कोर 79 रनों का रहा है।

फोटो- फाइल

Related News