अंतरिक्ष में मिला ऐसा ग्रह जहां हो सकती है जीवन की संभावना, मिले पानी के संकेत!

img

वर्ल्ड डेस्क ।। पृथ्वी के अलावा किसी और ग्रह पर जीवन की संभावना को लेकर वैज्ञानिक बहुत वक्त से खोज में लगे हुए हैं। हाल में ही एक ऐसे ग्रह का पता चला है जो धरती से 110 लाइट इयर (प्रकाश वर्ष) की दूरी पर है। दरअसल, शोधकर्ताओं को इस गृह पर पानी होने के कुछ सबूत मिले हैं। फिलहाल वैज्ञानिकों ने इस ग्रह का नामकरण ‘Super Earth’ K2-18b किया है। आइए जानते हैं इस ग्रह के बारे में जो साबित हो सकता है धरती का विकल्प।

NASA वीडियो के मुताबिक, पानी की मौजूदगी की वजह से इस ग्रह पर जीवन की संभावना होनी मुमकिन है। इस ग्रह के atmosphere में पानी की वाष्प मिली है और इस ग्रह का स्वरुप भी बहुत कुछ धरती जैसा ही है।

पढि़एःयूपी वाले हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने जारी बड़ा अलर्ट, अगले 5 दिनों तक इन जिलों में होगी तेज बारिश!

इस प्रोजेक्ट पर वैज्ञानिकों की दो टीमों, university college london’s centre for space exochemistry data (CSED) और Universite de Montreal ने शोध किया है। शोधकर्ताओं ने सूचना दी कि इस ग्रह का आकार पृथ्वी की तुलना में 8 गुना अधिक बड़ा है। यहां का तापमान भी ऐसा है जहां जीवन का विकास हो सकता है।

Related News