हैरतअंगेज कारनामा- संसद भवन के पास राइडर्स ने दिखाए खौफनाक स्टंटस, ट्राफिक जाम

img

नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली में सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक संसद भवन के पास शुक्रवार शाम कुछ बाइकर्स के ग्रुप ने खूब हंगामा किया। इन बाइकर्स ने यहां पर कई खतरनाक स्टंट्स लगाए और ट्रैफिक जाम किया। कुछ बाइकर्स गलत दिशा में आते हुए स्टंट करते नजर आए। यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह से वायरल होने लगा।

इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। 35 सेकेंड के एक वीडियो में लगभग 40 बाइक के साथ रैसीना रोड के विजय चौक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इन बाइकर्स में आधे से ज्यादा लोगों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हैरानी वाली बात ये है कि पीछे वाली सीट पर कई लोग खड़े होते नजर आए।

16 सेकेंड के दूसरे वीडियो में दो आदमी संसद के एंट्री गेट के सामने बाइक के आगे के पहीए को ऊपर उठाते हुए स्टंट (व्हीली) करते नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बीच स्टंट बाइकर्स की वजह से आस-पास की सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। हैरानी वाली बात ये है कि वीडियो में एक भी पुलिस नहीं नजर आ रहा है।

पढ़िए- पाकिस्तानी सेना ने कहा, हम ‘जंग के लिए तैयार’, लेकिन अमन-चैन की राह पर चलना पसंद है

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द वीडियो में नजर आए इन बाइकर्स की पहचान कर ली जाएगी। ट्रैफिक नियम को तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि यह हंगामा इंडिया गेट लॉन्स के पास शुक्रवार शाम 6 बजे हुआ। वहीं बाइकर्स के पीछे बैठे लड़के अपने फोन से वीडियो बनाते और फोटो क्लिक करते नजर आए। पुलिस ऑफिसर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में अभी तक यह पता चला है कि बाइकर्स एक धार्मिक जुलूस के लिए वहां घूम रहे थे और इस दौरान संसद के चारो तरफ स्टंट्स लगाते नजर आए।

फोटो- फाइल

Related News