भारतीय टीम में खुशी की लहर, BAN के खिलाफ टी-20 सीरीज मे इन 7 धुरंधरों की वापसी संभव

img

नई दिल्ली ॥ टीम इंडिया अभी साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के विरूद्ध तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी इस सीरीज की घोषणा पहले ही हो चुकी है ऐसे में आज हम आपको बांग्लादेश के विरूद्ध होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम और पूरा कार्यक्रम बताने जा रहे हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20 मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट ग्राउंड में 3 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा T20 मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा T20 मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

पढि़एःभारत रत्न मिलने के बाद ये सुविधाएं सचिन को मिलती हैं फ्री में, नहीं लगता इन चीजों का पैसा

भारत और बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप भारतीय समयानुसार शाम के 7:00 बजे से देख सकेंगे। यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डीडी स्पोर्ट, हॉटस्टार और जिओ टीवी पर देखा जा सकेगा।

बांग्लादेश बांग्लादेश के विरूद्ध तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इन सात खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।इसमें एमएस धोनी, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, करुण नायर, संजू सैमसन और युसूफ पठान शामिल हैं।

अगले साल T20 वर्ल्ड कप खेली जाएगी इसके लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इन बदलावों की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वजह रोहित शर्मा को दी जा सकती है आपको बता दें कि टी-20 में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को कप्तानी दे सकते हैं।

Related News