एक Whatsapp status ने महिला को पहुंचा दिया जेल, जानिए क्या है मामला

img

नई दिल्ली ।। इन दिनों बढ़ते जा रहे अपराध के मामले सभी के लिए सनसनी लेकर आए हैं। ऐसे में एक मामला जो हाल ही में सामने आया है उसका खुलासा इंटरनेट के द्वारा हुआ है। इस मामले में मिली खबरों के अनुसार, इंटरनेट के शौक ने एक महिला को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जी दरअसल हुआ यूं कि ये महिला वायुसेना के एक विंग कमांडर के घर घरेलू संचालिका का काम करती थी और वहां उसने विंग कमांडर की पत्नी के कपड़े और लाखों की कीमत के जेवरात चुरा लिए।

वहीं अधिकारी की वाइफ को नौकरानी पर शक हुआ तो नौकरानी ने घटना में हाथ होने से साफ मना कर दिया। उसके बाद विंग कमांडर का तबादला हो गया और उसके बाद नौकरानी निश्चिंत हो गई।

पढ़िए- ट्रेन में सोती युवती के पास पेंट की चैन खोलकर युवक करने लगा ये गंदा काम !

वहीं उसने विंग कमांडर की वाइफ के कपड़े और जेवरात पहनकर तस्वीर खिंचवाई और उसे Whatsapp status पर अपलोड कर दिया लेकिन वह उसे विंग कमांडर की पत्नी से हाइड करना भूल गई और उसने नौकरानी की वह तस्वीर देख ली। फोटो देखकर वह हैरान रह गईं। उसके बाद वह नौकरानी के घर गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने महिला के घर से चोरी किया सामान बरामद कर महिला को अरेस्ट कर हिरासत में ले लिया।

इस घटना में अब आरोपी महिला को हिरासत में लिया जा चुका है और उस पर चार्ज लगाए गए हैं। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने 15 अगस्त को Whatsapp पर अपना स्टेटस डाला जिसे देखने के दौरान विंग कमांडर की पत्नी हैरान रह गयी और उसने पुलिस में जाकर कम्प्लेन की। पुलिस की पूछताछ में अहिल्या ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News