नतीजों से पहले बागियों पर कार्रवाई, ओम प्रकाश राजभर योगी कैबिनेट से बर्खास्त

img

उत्तर प्रदेश ।। सीएम योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर OP राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। सोमवार को योगी ने राज्यपाल राम नाइक से अपने ही बागी मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी।

राम नाईक ने मंत्रिमण्डल के सदस्य OP राजभर, मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण और विकलांग जन विकास को तात्काल प्रभाव से प्रदेश मंत्रिमण्डल की सदस्यता से पदमुक्त कर दिया। राम नाईक ने सीएम योगी के प्रस्ताव पर OP राजभर को मंत्री पद से मुक्त करने के लिए अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

पढ़िए-सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, 3 बार से लगातार जीत रहे सांसद को मिलेगी बुरी हार, गठबंधन को सबसे बड़ा झटका

साथ ही राजभर की पार्टी के बाकी सदस्यों को निगमों और परिषदों से भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। राजभर पर यह कार्रवाई भाजपा के विरूद्ध विवादास्पद बयान देने के बाद की गई है। आपको बता दें कि राजभर ने लोकसभा इलेक्शनों में भाजपा के विरूद्ध प्रत्याशी उतारे थे और निरंतर अपनी ही सरकार व भाजपा के विरूद्ध बयानबाजी कर रहे थे।

वहीं, इसके जवाब में OP राजभर ने कहा कि उनके उनके विरूद्ध ये कार्रवाई जल्दबाजी में की गई है। उन्होंने कहा कि वह अपने अधिकार के लिए निकले हैं, डिगेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी द्वारा लिए गए इस फैसले का स्वागत करते हैं। हमने 13-14 अप्रैल को ही इस्तीफा दे दिया था।

फोटो- फाइल

Related News