अभिनेता सैफ अली खान “भारत सरकार” को लौटाना चाहते हैं पद्मश्री सम्मान, जानिए ये बड़ा कारण

img

नई दिल्ली ।। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का टॉक शो ‘पिंच’ इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वहीं इस शो में आएं एक्टर सैफ अली खान ने ट्रोल करने वाले यूजर्स पर खूब निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपना पद्मश्री सम्मान “”भारत सरकार”” को लौटाना चाहते है।

अरबाज़ के इस शो में हमेशा की ओर सैफ अली खान और ट्रोलर्स से जुड़े कुछ सवाल रखे। सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले युवक ने सैफ को निशाना बनाते हुए ठग कहा। वहीं बेटे तैमूर के नाम से जुड़े विवाद, अभिनेता को मिले पद्मश्री सम्मान, रेस्टोरेंट में हुए झगड़े की बात को शामिल करते हुए सैफ की एक्टिंग को भी बहुत बुरा भला कहा।

पढि़ए-जानलेवा तंबाकू के प्रचार पर बोले अभिनेता अजय देवगन, कहा- तंबाकू का नहीं बल्कि इस चीज़ का करता हूं प्रचार

यूजर ने बताया कि कैसे सैफ को खराब एक्टिंग के बावजूद भी सेक्रेड गेम्स में रोल मिला। वहीं सैफ को मिले पद्मश्री सम्मान को लेकर कहा कि अभिनेता ने ये अवॉर्ड खरीदा है। इसके बाद सैफ ने सोशल मीडिया पर हुए ऐसे ट्रोल का जवाब देते हुए कहा कि पहली बात तो मैं ठग नहीं हूं, और रही बात पद्मश्री सम्मान खरीदने की तो ये मैं खरीद नहीं सकता हूं, मेरी इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं सरकार से ये सम्मान खरीद सकूं।

मतलब सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं है, सैफ ने कहा कि मैं ये मानता हूं कि मुझे ये सम्मान नहीं लेना चाहिए था। लेकिन उस दौरान मेरे पापा ने मुझसे कहा कि अभी तुम ऐसी किसी पोजीशन पर नहीं हो जो “भारत सरकार” को मना कर सको। सैफ ने कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पद्मश्री के लिए मुझसे कहीं ज्यादा काबिल हैं और ऐसे लोग भी हैं जो मुझसे कम काबिल हैं और उनके पास भी ये सम्मान है। सैफ कहते हैं कि मैं ये सम्मान लौटाना चाहता हूं।

वहीं एक्टिंग न कर पाने की बात पर सैफ कहते हैं कि मुझे बुरा भला कहने वाले ने थोड़ी ज्यादती कर दी है मैं दिन प्रतिदिन अपनी एक्टिंग को निखारने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हर बार कुछ नया करने की कोशिश करता हूं। हाल ही में मेरी एक्टिंग को लेकर लोगों ने बहुत ही पॉजिटिव प्रतिक्रिया भी दी है।

वहीं बेटे के नाम पर होने वाले विवाद पर सैफ ने कहा कि लोगों को लगता है कि मेरे बेटे का नाम टर्किश मंगोलियन तैमूर के नाम पर है, लेकिन ये गलत है। मेरे बेटे का नाम तैमूर है ना कि तैमूर और इस नाम का मतलब है आयरन यानी कि ये नाम मजबूती का प्रतीक है। तैमूर और तैमूर दोनों ही के शब्दों में बड़ा फर्क है।

फोटोः फाइल

Related News