झांसी के पुष्पेन्द्र यादव मामले पर एडीजी एल ओ का बयान, घटना की जांच के दिये गये आदेश।

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के झांसी में पुष्पेन्द्र यादव मामलें में आज एडीजी एल ओ पी वी रामाशास्त्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवालों के जवाब दिए। गौरतलब है की झांसी निवासी पुष्पेन्द्र की पिछले दिनों पुलिस मुठभेड के दौरान मौत हो गई थी।जिसमें परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं।

पुष्पेन्द्र यादव मामलें में जानकारी देते हुए एडीजी एल ओ पी वी रामाशास्त्री ने बताया की घटना की जांच हो रही है।साथ एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में एक दूसरी जांच कराई जा रही है। गौरतलब है की मुठभेड में मारे गए पुष्पेन्द्र यादव पर पुलिस की बाइक चुराने का आरोप था।साथ ही एडीजी एल ओ ने बताया की पुष्पेन्द्र यादव पर पहले से ही 5 मुकदमें दर्ज थे।

पढि़ए-ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं मुस्लिम, बाद में बनते हैं आतंकी- वेदांती

मामलें में अधिक जानकारी देते हुये उन्होने बताया की मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उसके शव को परिजनों को सौपनें की कोशिश पुलिस ने की थी।मगर परिजन तैयार न हुये।जिस कारण पुलिस ने धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उसका अंतिम संस्कार कराया।वंही परिजनों के द्वारा पुलिस पर लगाये गए आरोपों के बाबत उन्होने कहा की जांच में जो कुछ भी निकल कर सामने आयेगा।उस आधार पर कारवाई की जायेगी।

Related News