14 साल के बाद टीम इंडिया बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जरूर जानिए

img

नई दिल्ली ।। विश्व कप-2019 के समीफाइनल में भारतीय टीम के टॉप आर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने एक काफी महत्वपूर्ण मुकाबले में अपने हथियार डाल दिए। इनमें से कोहली को छोड़कर रोहित शर्मा व लोकेश राहुल गलत शॉट खेलकर OUT हुए थे जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी।

ऐसे महत्वपूर्ण मैच में रोहित और राहुल का इस तरह शॉट खेलकर जाना तो कहीं से भी जायज नहीं ठहरता वो भी तब जब दोनों बेहतरीन फॉर्म में थे। ये तीनों ही बल्लेबाज केवल 1-1 रन बनाकर OUT हुए यानी इन तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 3 रन बनाए। साफ तौर पर यहां ये कह सकते हैं कि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर से तीनों बल्लेबाजों ने 3 रन का योगदान दिया।

पढ़िए-खतरनाक फॉर्म के बाद भी मोहम्मद शमी को क्यों किया गया बाहर, हैरान कोच ने कहा- ये सब…

आपको बता दें कि 14 साल पहले यानी 2005 में भारतीय टीम के 3 शीर्ष बल्लेबाजों ने मिलकर हैदराबाद में साउथ अफ्रीका के विरूद्ध केवल चार रन बनाए थे। उस मैच में ये कारनामा वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर व मो. कैफ ने किया था। ये तीनों बल्लेबाज इस मैच में शुरुआत में सस्ते में OUT हो गए थे।

न्यूजीलैंड टीम के विरूद्ध रोहित शर्मा मैच हेनरी का शिकार बने और उनका कैच टॉम लेथम ने लपका था। वहीं कप्तान कोहली ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर ही LBW OUT हुए। जबकि केएल राहुल को भी मैच हेनरी ने लेथम के हाथों ही कैच OUT करवा दिया। यहां हैरानी की बात ये है कि ये तीनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में थे और अहम मौके पर इस तरह से OUT हुए।

फोटो- फाइल

Related News