मीट खाने के बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, किया तो…

img

अजब-गजब ।। छोटे से लेकर बड़े तक हम अपने घरों में ये सुनते आए हैं कि मछली का सेवन करने के बाद दूध (Milk) नहीं पीना चाहिए। ये लाभ पहुंचाने के अलावा जहर की तरह असर करता है, हम सभी चाहते हैं कि हम पूरी जिंदगी स्वस्थ रहें लेकिन ऐसा नहीं हो पाता।

इसकी बड़ी वजह है हमारी रेगुलर रूटीन जहां कुछ लोगों शाकाहारी खाना पसंद है बात यदि हमारे देश की करें तो भारत मे ज्यादातर लोग नॉन वेज में मटन चिकन मछली का सेवन करते है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जोकि हर दिन ही नॉन वेज खाते हैं ताकि अपने शरीर को दूसरों के मुकाबले और ज्यादा मजबूत व ताकतवर बना सके।

पढ़िए-माँ बनने के लिए ये उम्र होती है एकदम सही, 95% लोग है इस बात से अंजान

मीट मछली खाने के बाद में दूध न पिए। क्योंकि, दूध में एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते है जो शरीर को ठंडा करने का काम करता है इसलिए कभी भी भूलकर मीट मछली खाने के बाद दूध न पिए। ऐसा करने से आपको सफेद दाग जैसी खतरनाक बीमारी होने की संभावना रहती हैं।

बकरे का मीट खाने के बाद शहद कभी नहीं खाना चाहिए। क्योंकि शहद गर्म होता है और अगर आप उसे बकरे के मीट के साथ खाते हैं तो शरीर को बहुत हानि हो सकती है।

फोटो- फाइल

Related News