संजय दत्त का इस गंभीर बीमारी के बाद नामचीन अस्पताल में हुई सर्जरी, डॉक्टरों ने मौत के मुंह से निकाला

img

अजब-गजब ।। पृथ्वी के ईश्वर कहे जाने वाले चिकित्सकों ने फिर एक चमत्कार करके सभी को हैरान कर दिया है। घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों की टीम ने रोगी को नई जिंदगी दी। दरअसल, रोगी के दिल में ऊपर मांसपेशियों का पथरीला कवच बन चुका था। जिसकी डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर मरीज को इस गंभीर बीमारी से निजात दिलाई।

मामला यूपी के कानपुर शहर का है। यहां लक्ष्मीपत सिंघानिया हृदय रोग संस्थान के कार्डियक सर्जन डॉ. नीरज कुमार और उनकी टीम ने फतेहपुर के मेवातगंज निवासी संजय दत्त नाम के मरीज की गंभीर हालत की सर्जरी कर जान बचाई। कई वर्षों से बीमार चल रहे मरीज संजय दत्त का केस इतना गंभीर हो चुका था कि डॉक्टरों ने बिना देर किए उसे भर्ती किया और बिना वक्त ज़ाया किए ऑपरेशन की व्यवस्था की। आखिरकार अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने कामयाब ऑपरेशन करके मरीज को बचा लिया और गंभीर बीमारी से भी निजात दिलाई।

पढ़िएःट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर पुलिस ने पकड़ा था इस मॉडल को, जुर्माने के बदले दिया था एक-साथ 2 पुलिसकर्मियों को रात बिताने का ऑफर

आपको बता दें कि मरीज संजय दत्त का केस कार्डियोलॉजी में जब पहुंचा तो उसकी पेचीदगी समझकर डॉक्टर के भी पसीने छूट गए। ऑपरेशन बहुत ही कठिन था लेकिन डॉक्टरों ने हिम्मत दिखाई और मरीज का इलाज शुरू कराया। सारी जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन की तैयारी की और घंटों की सर्जरी के बाद 22 वर्षीय संजय दत्त की जान बचा ली। मरीज की सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. नीरज कुमार, डॉ. नीरज त्रिपाठी और उनके साथ शामिल डॉ. माधुरी प्रियदर्शी शामिल थीं।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News