कश्मीर में 370 का असर खत्म होने के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने सुनाया अपना फैसला, पहली बार कही ऐसी बात…

img

उत्तर प्रदेश ।। कश्मीर पर मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लिया। राज्यसभा में होम मिनिस्टर अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 #Article370, #Remove35A हटाने का संकल्प पेश किया है। इसके साथ ही अमित शाह ने कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया है। अमित शाह के ऐलान के बाद विपक्ष ने सदन में काफी बवाल काटा।

इसके साथ ही बसपा ने धारा 370 पर मोदी सरकार के संकल्प का राज्यसभा में समर्थन किय। इसके साथ यूपी में खुशी की लहर दौड़ गई है। राज्यसभा में पार्टी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी पार्टी आर्टिकल 370 से जुड़े बिल का समर्थन करती है।

पढ़िए-कश्मीर में सैन्य हलचलों के बीच राजस्थान के हिंदुस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर से अचानक आ गई ये बड़ी खबर

दरअसल राज्यसभा में जहां पूरा विपक्ष सरकार के इस फैसले के विरूद्ध नजर आ रहा था, वहीं बीएसपी का बिल को समर्थन करना चकित करने वाला था। कांग्रेस और पीडीपी बिल के पेश होते ही धरने पर बैठ गए, लेकिन बीएसपी ने इस बिल का समर्थन किया।

कश्मीर में बढ़ते तनाव को देखते हुए यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद पांडे की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. इसी कड़ी में सचिवालय, विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ PAC के जवानों की तैनाती की गई है।

फोटो- फाइल

Related News