पुराना ATM बंद होने के बाद अब मिल रहे हैं बिना Password वाले ATM कार्ड, अभी जानें फायदे-नुकसान

img

नई दिल्ली ।। पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में ग्राहकों को विभिन्न बैंकों के वीज़ा, मास्टरCard और अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी नए कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट Cards जारी कर रही है।

इन Cards के जरिये मॉल या दुकानों में दो हजार रुपए तक की शॉपिंग के लिए किसी भी तरह के Pin कोड या OTP की जरूरत नहीं होती। बस Card को पेमेंट मशीन से टच करने पर ही पेमेंट हो जाता है। कॉन्टैक्टलेस Card की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इन Cards से सुरक्षा को खतरा तो है।

पढ़िए- नहाने से पहले डाल लें ये चीज़, पानी हो जाएगा अमृत और आपको होंगे चमत्कारी फायदे

कम से कम 2000 रुपए तक तो बिना Pin कोड शॉपिंग की जा सकती है। हालांकि Bank के ऐप के जरिए आप इसकी लिमिट तय कर सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में-

Bank अपने विज्ञापनों और वेबसाइट्स पर इसे ज्यादा सुरक्षित बता रहे हैं। उनका तर्क है कि इस सुविधा से Card आपके हाथों में ही रहता है और क्लोनिंग का खतरा नहीं रहता है। साथ ही तीन गुना तेज पेमेंट का दावा भी किया जा रहा है।

इन सभी Cards पर एक खास निशान बना होता है। वहीं, जिन पेमेंट मशीनों पर इनका इस्तेमाल होता है। वहां भी एक खास चिह्न () बना होता है। इस मशीन पर करीब 4 सेंटीमीटर की दूरी पर Card रखना या दिखाना होगा और आपके खाते से पैसे कट जाएंगे। Card को स्वाइप या डिप करने की जरूरत नहीं होगी और न ही Pin एंटर करना होगा।

ज्यादा पेमेंट के लिए Pin और OTP जरूरी- 2000 रुपए से ज्यादा की पेमेंट के लिए ही Pin या OTP लगेगा। यानी आपका Card किसी और के हाथ लग जाए तो वह एक बार में कम से कम 2000 रुपए तक की शॉपिंग कर सकेगा। हो सकता है कि जब तक आपको इसका पता चले, तब तक वह आपके खाते से इससे ज्यादा पैसे उड़ा चुका हो।

फोटो- फाइल

Related News