पुलवामा अटैक के बाद सेना के लिए आई और बुरी खबर, आर्मी के कैप्टन…मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा अटैक में हिंदुस्तान के 40 से ज्यादा वीर सपूत शहीद हो गए। देश उनकी शहादत को कभी नहीं भूल सकता। वहीं, इस घटना से देश में शोक की लहर है। लेकिन, इसी बीच देश के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में सेना के एक जवान ने खुदकुशी कर ली है। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

खबर के अनुसार, इंडियन सेना में बतौर कैप्टन जयंता कुमार एम ने दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार में आर्मी यूनिट के सरकारी घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बॉडी को परिवार को सौंप दिया। जांच के दौरान पुलिस को डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

पढ़िए- शहीद जवानों को लेकर फूट-फूटकर रोए सीएम योगी, बोले- आतंकवाद…

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि ऑफिस की किसी परेशानी की वजह से जयंता कुमार ने सुसाइड किया है। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार, जयंता कुमार मूलरूप से बेंगलूरु के रहने वाले थे। फिलहाल, दिल्ली में वो अपने घर में अकेले ही रहते थे।

फोटो- फाइल

Related News