World Cup में हार के बाद अब भारतीय टीम और क्रिकेट बोर्ड में हो सकते हैं कई बदलाव!

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम विश्व कप 2019 से बाहर हो चुकी है और वो रविवार को स्वदेश लौटेगी। टीम की इस हार के बाद टीम में कई बदलाव हो सकते हैं साथ ही साथ BCCI में भी बड़े बदलाव होंगे। आने वाले कुछ समय में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ से लेकर सेलेक्शन कमेटी में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ व सेलेक्शन कमेटी का अनुबंध खत्म होने वाला है ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए सिरे से चयन कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ 22 अक्टूबर को BCCI के इलेक्शन होंगे। इलेक्शन के बाद उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित सीओए का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। वहीं BCCI के इलेक्शन के बाद 23 सितंबर तक बोर्ड के सभी राज्य संघों के इलेक्शन होने हैं ऐसे में कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

पढ़िए-हार के बाद भारतीय टीम में पड़ी फूट, 2 खेमों में बंट गए दिग्गज

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का अनुबंध World Cup ही था, लेकिन इसके बढ़ाकर वेस्टइंडीज दौरे तक कर दिया गया। उसके बाद वो टीम को मुख्य कोच बने रहेंगे या नहीं इस पर भी सवाल है। माना तो ये जा रहा है कि उनका अनुबंध नहीं बढ़ाया जाएगा। वो कोच पद के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय टीम का कोच चुनने का फैसला सीएसी करती है जिसमें पिछली बार सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली व वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे। इनमें से गांगुली व लक्ष्मण अब सीएसी का हिस्सा नहीं हैं। दोनों ने हितों के टकराव मामले पर खुद को सीएसी से अलग कर लिया था।

World Cup में भरत अरुण की देखरेख में भारतीय बल्लेबाजों जबकि आर श्रीधर की देखरेख में भारतीय फील्डरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ पर सवाल उठ रहे हैं। खास तौर पर सेमीफाइनल में हार के बाद यही कहा जा रहा है कि वो अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पाए। टीम में नंबर चार की समस्या बनी रही और इसे संजय बांगड़ नहीं सुलझा पाए। माना जा रहा है कि बांगड़ की छुट्टी हो सकती है।

टीम इंडिया की चयन समिति का कार्यकाल अक्टूबर में होने वाली बोर्ड की आम सभा तक ही है। यानी ये तय है कि इसमें भी बदलाव होंगे। अगले वर्ष भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 World Cup में हिस्सा लेना है ऐसे में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

फोटोः फाइल

Related News