एयर फोर्स के चीफ ने किया खुलासा, इस वजह से रात में किया था बालाकोट पर हवाई हमला

img

नई दिल्ली ।। इन्ड़ियन के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के एक सत्र में शिरकत करते हुए एयर चीफ मार्शल धनोआ ने बताया है कि इन्डियन वायु सेना ने रात के वक्त ही क्यों बालाकोट में कार्रवाई की है। उन्होंने कहा है कि अच्छे तकनी वाले देश रात में ही हमला करते है। आप गल्फ वॉर को ले लें। उसकी शुरूआत रात में ही हुई है। जब आप रात में हमला करते हैं। तो इसका मतलब है कि आपके पास अच्छी तकनीक है। दिन में हमला करने का मतलब हैं कि आपके पास तकनीक नहीं है। इस सत्र का संचालन टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया है।

दरअसल ये कॉन्क्लेव में बीएस धनोआ पाक के उस आरोप का जवाब दे रहे है कि जिसमें पड़ोसी मुल्क ने कहा है कि हिन्दुस्तान रात में हमला करके भाग गया है। इसी के जवाब में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने ये बात कही है। इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद इन्डियन वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बम बरसाए है। वायु सेना प्रमुख ने सख्त लहजे में कहा कि ये पाक का बयान है। हमने उनको चुनौती दी है। वे हमें चुनौती नहीं दे पाए है। हम अपने मकसद में कामयाब हुए है। ये बड़ी बात है।

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा है कि ऑपरेशन के बारे हम जानकारी नहीं दे सकते है। कौन सा हथियार हमने इस्तेमाल किया हैं इसके बारे में भी हम यहां नहीं बता सकते है। वहीं पाक ने कई मंत्रियों के परमाणु युद्ध वाले बयान पर उन्होंने कहा है कि हम किसी भी मुकाबले के लिए तैयार हैं। आखिरी फैसला सरकार को लेना है। हमें अपनी क्षमताओं के बारे में अच्छे से पता है।

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश के आतंकियों ने हमला किया गया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए है। इस हमले के 13 दिन बाद इन्डियन वायुसेना ने पाक के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंप को निशाना बनाया है। हमले से बौखलाए पाक ने दूसरे दिन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है। लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 से पाक के एफ-16 लड़ाकू विमान को डॉगफाइट में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया है।

Related News