अखिलेश-मुलायम इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सपा अध्यक्ष ने खुद किया खुलासा

img

लखनऊ ।। BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और RLD प्रमुख अजीत सिंह के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर हुए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के ऐलान बाद अब उम्मीदवारों के चयन को लेकर हलचल तेज हो गई है।

बताया जा रहा है कि अगले कुछ ही दिनों में सपा, बसपा और RLD की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच अखिलेश यादव ने बताया है कि महागठबंधन के तहत वो खुद और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

पढ़िए- अखिलेश यादव ने किया खुलासा, सिर्फ पिता मुलायम के लिए BSP से किया है गठबंधन

मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी के मैनपुरी में पुलवामा अटैक में शहीद हुए CRPF के जवान रामवकील के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम को लेकर सवाल पूछा तो अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैनपुरी लोकसभा सीट से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का विशेष लगाव रहा है, इसलिए यहां से नेताजी ही चुनाव लड़ेंगे।

नेताजी का आशीर्वाद हमारे साथ है और 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है।’ मैनपुरी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद तेजप्रताप यादव के बारे में सवाल पूछने पर अखिलेश ने कहा कि उनके पास अभी लंबा वक्त है, उन्हें कहां से चुनाव लड़ाया जाएगा, ये हम बाद में तय करेंगे।

इसके बाद पत्रकारों ने अखिलेश से खुद के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं कन्नौज छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं अपना पहला चुनाव भी वहीं से लड़ा था और इस बार भी वहीं से लड़ूंगा।’

फोटो- फाइल

Related News