अखिलेश यादव की 25 फुट लंबी टोपी मचा रही धमाल, 2019 को लेकर कही ये बात

img

आगरा. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नई टोपी को लेकर काफी खुश हैं। आगरा में दो भाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के लिए एक बड़ी समाजवादी टोपी तैयार की है। इसका वजन 25 किलो और साइज 25 फुट बाई 6 फुट है।

अखिलेश यादव

दोनों भाइयों द्वारा बनाई गई टोपी इस समय ताज नगरी आगरा में चर्चाओं में है। वहीं यह दोनों भाई इस टोपी को वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल करवाना चाहते हैं।

इसे पढ़ेंः छात्रों की मांगों को लेकर अध्यक्ष अवनीश यादव कर रहें प्रदर्शन, आंदोलन तेज होने के आसार 

अखिलेश यादव ने लिखा

आगरा में समाजवादियों द्वारा बनायी गयी इस विशाल काय ‘समाजवादी टोपी’ के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद। इसी तरह मेहनत और लगन से 2019 में इस टोपी का मान रखना है।

बता दें, कि शाहगंज में रहने वाले भाई अनीस और फैजल खानदानी दर्जी हैं। अनीस और फैजल का खानदान समाजवादी पार्टी का प्रशंसक रहा है। यह दोनों भाई भी अखिलेश यादव के प्रशंसक हैं। ऐसे में कुछ अलग करने के लिए इन्होंने अखिलेश यादव के लिए एक समाजवादी टोपी तैयार की है। इसके लिए उन्होंने पहले इंटरनेट पर सर्चिंग की है ताकि इस बार वो विश्व रिकॉर्ड बनाने से न चूंके।

अनीस ने कहा…

अनीस ने बताया कि उन्होंने 51 मीटर डबल अर्ज का खादी कपड़ा लेकर 6 घंटे की मेहनत के बाद 10 किलो वजन की करीब 25 फ़ीट लंबी और 6 फुट चौड़ी टोपी तैयार की है। टोपी की लागत कुल 5,500 रुपए आई है। उन्होंने इसे वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कराने के लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन कर दिया है।

वहीं अनीस का कहना है कि वो इसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिफ्ट करना चाहते हैं और उनकी स्थानीय कार्यकर्ताओ से अपील है कि वो इसमें उनकी मदद करें।
फिलहाल, अनीस और फैजल की बनी टोपी को पहनने के लिए 8 लोगों को उसके अंदर जाना पड़ता है तब टोपी अपने शेप में आती है। यह टोपी इस समय आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related News