आजम खान की बेगुनाही को लेकर फिर बोले अखिलेश यादव, कहा- बनाए जा रहे झूठे केस

img

उत्तर प्रदेश ।। रामपुर लोकसभा सीट से सपा के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान पर 80 से ज्‍यादा मुकदमे दर्ज किए जाने से नाराज सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा योगी सरकार आजम खान पर झूठे मुकदमे लाद रही है। इस मुद्दे पर जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा वह आजम खान के परिवार से मिलने के लिए रामपुर जाना चाहते हैं, लेकिन राज्‍य सरकार उन्‍हें रोक रही है। सोमवार को रामपुर जाने की अनुमति नहीं मिलने पर अखिलेश यादव ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में राज्‍य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा, आजम खान पर दर्ज सब मुकदमे राजनीतिक हैं। यह सब इस लिए किया जा रहा है, ताकि उनके जौहर विश्‍वविद्यालय को खत्‍म किया जा सके। भाजपा को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। प्रशासन खुद बुलाकर मुकदमे लगवा रहा है।

पढि़ए-अखिलेश यादव से मायावती को गठबंधन तोड़ना पड़ रहा है भारी, अब 17 दिग्गज नेता सपा में हुए शामिल

उन्‍होंने कहा मैं रामपुर दौरा दो दिन के लिए स्‍थगित कर रहा हूं। 13 और 14 सितंबर को आजम खान के परिवार से मुलाकात करुंगा। मैंने मोहर्रम और गणेश मूर्ति विसर्जन को देखते हुए यह कार्यक्रम दो दिन के लिए रोका है।’ अखिलेश ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के अलावा राजनतिक इतिहास में किसी भी नेता पर एक साथ इतने मुकदम दर्ज नहीं हुए हैं।

अखिलेश यादव ने रामपुर में बीजेपी और कांग्रेस पर मिलकर काम करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कांग्रेस और भाजपा एक ही भाषा रामपुर में बोल रहे हैं। प्रशासन अपने दबाव में लोगों से अर्जियां ले रहा है। उन्‍होंने मांग की कि राज्‍य सरकार के दबाव में आजम खान पर झूठे मुकदमे न लादे जाएं।

फोटोः फाइल

Related News