बड़ी खबर : इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ सकते हैं लोकसभा 2019 का चुनाव, मायावती समेत…

img

लखनऊ ।। पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी में काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ कि पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे।

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के नेता और सपाई चाहते है कि अखिलेश यादव पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़े। यदि अखिलेश यादव राजी हुए तो वे विपक्ष के साझा उम्मीदवार हो सकते हैं।

पढ़िए- सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया ये बड़ा खुलासा कहा 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले…

पढ़िए- रामगोपाल यादव को लेकर शिवपाल ने दिया चौंकाने वाला बयान, अखिलेश के बाद…

तो वहीं ऐसे स्थिति में पीएम मोदी के लिए संसद पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो सकता है। वैसे अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपने मन की बात नहीं बताई है।

एक सपा ने कहा हैं कि अखिलेश यादव अगर कन्नौज या मैनपुरी से चुनाव लड़ते है और जीत जाते हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी। लेकिन अगर वे मोदी को हरा देते हैं तो देश की राजनीति बदल जाएगी।

पढ़िए- BJP का ये बाहुबली नेता सपा होगा शामिल, आजमगढ़ से है दावेदार

पढ़िए- पीएम मोदी के रथ को रोकने के लिए कांग्रेस की रणनीति, सपा और बसपा के…

समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं की राय है कि अखिलेश ऐसी जगह से चुनाव लड़ें, जिससे एक राजनैतिक मैसेज जाये। इसके लिए वाराणसी से कोई बेहतर जगह नहीं हो सकती है। वैसे अखिलेश यादव ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव इस बार आज़मगढ़ के बदले मैनपुरी से चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं। रामगोपाल यादव इस बार संभल से लड़ना चाहते हैं।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ©ÓÑÇÓñƒÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ¼ÓñéÓñƒÓñÁÓñ¥Óñ░ÓÑç ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ ÓñòÓÑÇ Óñ¼ÓÑêÓñáÓñò Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓ Óñ╣ÓÑïÓñéÓñùÓÑç Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑïÓñ½ÓÑçÓñ©Óñ░ Óñ░Óñ¥Óñ« ÓñùÓÑïÓñ¬Óñ¥Óñ▓ ÓñöÓñ░ ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓, ÓñçÓñ¿ ÓñàÓñ╣Óñ« Óñ«ÓÑüÓñªÓÑìÓñªÓÑïÓñé ÓñòÓÑï…

Related News